कविता - जसवीर सिंह हलधर
गुरु नानक उच्च विचारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।
गुरुओं पर अत्याचारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।
मुगलों द्वारा कश्यप कुल के शोषण का जो संज्ञान लिए ।
वैदिक मूल्यों की रक्षा में अपना जीवन बलिदान किए ।
गुरु तेग लहू की धारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।1
एक मां ने बेटे चार जने चारो भारत पर लुटा दिए ।
दो दीवारों में चुने गए दो समर भूमि ने मिटा दिए ।
गुरु मां के राज दुलारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।2
पैदा होने से मृत्यु तलक मुगलों का खून बहाया था ।
चिड़ियों से बाज लड़ाने का जो मंत्र हमें सिखलाया था ।
गुरु गोविंद की ललकारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।3
मुगलों का खून बहाया था सिक्खों ने हार नहीं मानी ।
जी भर के रक्त बहाया है नदियों में ज्यों बहता पानी ।
रण में लहरी तलवारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।4
सरदारों ने ही झेला था जलियांवाला भीषण तांडव ।
कौरवी फिरंगी सेना से लड़ते गुरु के प्यारे पांडव ।
गुरू के प्यारे सरदारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।5
बदला लेने जो जा पहुँचा डायर की उन करतूतों का ।
ये एक उदाहरण काफी है भारत के सिक्ख सपूतों का ।
ऊधम जैसे दिलदारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।6
वो भगत सिंह था दीवाना इतिहास बनाकर चला गया ।
परतंत्र अंधेरे आंगन में आशा का दीपक जला गया ।
फांसी पर झूले यारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।7
एक लाल लकीर खिंची ऐसी गुरु नानक का घर ले बैठी ।
इस पर भी गांधी की टोपी दिखती अब भी ऐंठी ऐंठी ।
सैंतालीस के बटवारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।8
इंद्रा गांधी की हत्या तो एक आतंकी घटनाक्रम था ।
इस पर सुनियोजित दंगे का नेहरू पीते का उपक्रम था ।
उन राख हुए गुरुद्वारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।9
लड़ गये कबंध सरहदों पर कट गए शीश परवाह नहीं ।
ये कौम बहादुर इतनी है वाणी में जिसकी आह नहीं ।
रणजीत सिंह हुंकारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।10
जो गांधारों पर काबिज़ था ये बात हरिसिंह नलुआ की ।
अफगानों पर शासन करना ये बात न पूरी हलुआ की ।
ऐसे सिक्ख पहरेदारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।11
इतिहास गवाही देता है ये हिम्मत कौम नहीं हारी ।
मुगलों के सम्मुख लड़ी सदा अंग्रेजों से मारा मारी ।
गुरु अंगद के हत्यारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।12
गाली के बदले में गाली गोली के बदले में गोली ।
सीधी साधी ये कौम जाट सीधी सादा इसकी बोली ।
'हलधर' कवि के उदगारों का क्या मोल चुकाएगा भारत ।।13
- जसवीर सिंह हलधर, देहरादून