बहुत कठिन है राधा का मीरा होना - सुनील गुप्ता
Apr 24, 2023, 21:30 IST
| 
बन जाए मोहब्बत, इबादत यहां
ये इतना भी होता नहीं आसान !
पर, प्रभु भक्ति में ही डूबे रहना...........,
वही पाते हरि दर्शन अविराम !!1!!
शबरी ने की थी ऐसी भक्ति
कि, प्रभु दौड़े आए माँ के पास !
जिनकी हो जाए राममय मति.......,
वहां पूरी हो जाए, सबरी आस !!2!!
माँ कर्माबाई की अनन्य भक्ति
और खिचड़े का भोग, है ना याद !
बिन नागा आते थे यहां पे जगन्नाथ......,
और माँ के हाथों पाते थे, प्रसाद !!3!!
ऐसी भक्ति जब उतर आए मन
तब आते हैं स्वयं यहां पे घनश्याम !
खा जाते हैं, छिलके केले समझ...,
विदुर पत्नी हाथों, वाह रे हे नाथ !!4!!
है कठिन बहुत , राधा का मीरा होना
पी जाना विष, अमृत समझ के !
प्रभु नाम ही भजते रहना यहां पर.....,
कृष्णमय हो जाना, जीते जी रहके !!5!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान