हिंदी अपनाओ - मधु शुक्ला
Oct 4, 2024, 22:14 IST
| 
प्यार अगर है हिंदी से तो , हिंदी को अपनाओ ,
लिखो पढ़ो बोलो हिंदी में ,सीखो और सिखाओ।
गृह लक्ष्मी का मान न हो यदि, प्रगति दूर रहती है,
कर्म बिना बातों से किसको,खुशी कीर्ति मिलती है।
पर भाषा से अंधी ममता , ने हिंदी को लूटा ,
स्वर्णिम युग हिंदी भाषा का , बेहद पीछे छूटा।
जागो और जगाओ सबको , खुद्दारी महकाओ ,
हिंदी भाषा के चरणों में , सच्चे फूल चढ़ाओ ।
- मधु शुक्ला, सतना , मध्यप्रदेश