करें कृतज्ञता ज्ञापित - सुनील गुप्ता
Feb 20, 2025, 23:57 IST
| 
( 1 ) करें
कृतज्ञता ज्ञापित,
कि मिली है हमें, जिंदगी अनमोल !
और करें श्रीहरि का गुणगान प्रतिपल....,
रहें बोलते मुखारबिंद से प्रिय बोल !!
( 2 ) हरें
दुःख विषाद,
सदैव श्रीप्रभु जीवन से हमारे !
और लिए चलें सत्कर्म पथ की ओर..,
तारते चलें हमें, इस भव सागर से !!
( 3 ) चलें
फेरते माला,
घड़ी दो घड़ी, सुबह ओ शाम !
और भजते चलें, यहाँ पे संकीर्तन...,
पाते चलेंगे दर्शन कान्हा, श्रीयोगेशं के !
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान