अलविदा - सुनील गुप्ता
Jan 3, 2025, 22:46 IST
| ( 1 )" अ ", अलविदा
तुमपे फिदा,
करते हर्षाते, तुम्हें विदा !
सुस्वागतम् करते आगत का....,
लेकर आया नववर्ष आनंद खुशियाँ !!
( 2 )" ल ",लग्न
शुभ मुहूर्त,
है दिवस, पावन मंगलवार !
करते चलें विगत का आभार....,
बाँटते प्रेम स्नेह खुशियाँ अपार !!
( 3 )" वि ", विशाल
हृदय मन से,
करते श्रीप्रभु से प्रार्थनाएं !
कि, अपनी कृपाएं दुआएं बरसाएं..,
और चलें दुःख-दर्द कष्ट सभी का मिटाएं !!
( 4 )" दा ", दानवीर
दयालु बनें,
श्रीप्रभु प्रसाद बाँटते चलें !
और बीती ताहि बिसारते भूलते.....,
नववर्ष की शुभ राह पे आगे बढ़ें !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान