सदैव अटल - सुनील गुप्ता
Dec 23, 2024, 23:27 IST
| ( 1 ) सदैव अटल
रहेंगे प्रिय अटल बिहारी,
बने रहेंगे, हमारी मधुर स्मृतियों में !!
( 2 ) सदैव अटल
रहा इनका मुखड़ा शुभानन,
सदैव रहे मुस्कुराते, अपने जीवन में !!
( 3 ) सदैव अटल
खिलखिलाते करते थे बातें,
सभी देशवासियों से, अथाह प्रेम करते !!
( 4 ) सदैव अटल
चले सत्य की राह पे,
कभी झुके नहीं, वे असत्य के सामने !!
( 5 ) सदैव अटल
कहते रहे मन की बातें,
और सभी को साथ लेकर, आगे बढ़े !!
( 6 ) सदैव अटल
करते रहेंगे दिलों पे राज,
और हमें नाज़ है, ऐसी शख्सियत पे !!
( 7 ) सदैव अटल
बनें रहेंगे स्मृतिपटल पे,
सच्चे भारतरत्न ने किया, देश को गौरवान्वित !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान