‘आज का प्रहरी’ समाचार पत्र और पत्रिका द्वारा डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक सम्मानित
vivratidarpan.com नई दिल्ली - नई दिल्ली में आज का प्रहरी समाचार पत्र और पत्रिका के तत्वावधान में राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2024 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से आई प्रतिभाशाली हस्तियों को उनके समाज एवम साहित्य में अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पंजाब प्रांत से पूर्णकालिक लेखिका डा. जसप्रीत कौर फ़लक को उनके उत्कृष्ट साहित्य में उल्लेखनीय योगदान और समाज सेवा में योगदान के लिए राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीपद येस्सो नाइक राज्य मंत्री, केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज भूषण चौधरी (राज्य मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय) उपस्थित रहे। उनके साथ पुनीत कुमार गोयल (मुख्य सचिव, गोवा सरकार), दुर्गा शंकर मिश्रा (पूर्व मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार) , और विशिष्ट अतिथि चिंतामणि महाराज सदस्य, लोक सभा, बीपी सरोज (पूर्व लोकसभा सांसद, मछलीशहर, जौनपुर) और अनिल जैन चेयरमैन, शौर्य ग्रुप, विशेष अतिथि योगेन्द्र प्रताप सिंह (जिला सूचना अधिकारी - ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश), स्वतंत्र कुमार सिंह (सहायक पुलिस आयुक्त, गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट, उत्तरप्रदेश), जितेंद्र कुमार तिवारी (अध्यक्ष, इंडियन फ़ार्मर्स फ़र्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड), सिबा प्रसाद मोहन्ती (प्रबन्ध निदेशक, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड) ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
सन्तोष दूबे (संपादक, आज का प्रहरी), देवी प्रसाद मिश्र (संयोजक, आज का प्रहरी) और डॉ. विपिन कुमार (महासचिव, विश्व हिन्दी परिषद) ने भी सम्मान समारोह का नेतृत्व करते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। यह आयोजन न केवल देश की महान हस्तियों को मान्यता देने का एक माध्यम बना, बल्कि राष्ट्र के विकास और समर्पण की भावना को भी प्रेरित करने वाला सिद्ध हुआ।