ज़ख्म खोला न करो - सुनील गुप्ता
Feb 23, 2025, 23:45 IST
| 
( 1 ) ज़ख्म
खोला न करो,
सभी के सामने ...,
लोग, तुरंत नमक छिड़कते हैं !!
( 2 ) खोला
ज़ख्म नासूर बनें,
ठीक होने में ...,
फ़िर उसे, बरसों लगें !!
( 3 ) न
करो उनसे बातें,
जो हैं बेइल्म .....,
जाहिल, असंवेदनशील यहाँ पे !!
( 4 ) करो
वही, मन कहे
पर, रिश्ते निभाएं .....,
इनकी, अहमियत जानिए !!
( 5 ) शहर
है ये नमक का,
चलना संभल के ....,
कभी न, ज़ख्म दिखलाना !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान