संविधान - सुनील गुप्ता

 | 
pic

 ( 1 ) चलें

मनाएं संविधान दिवस,

और याद करें, गौरवपूर्ण इतिहास को !

है इस दिवस की, ख़ास विशेष महत्ता....,

मिली इससे शक्ति,हम भारतवासियों को !!

( 2 ) मनाएं

हम, गणतंत्र दिवस

प्रतिवर्ष छबीस जनवरी, को यहाँ पे  !

क्योंकि लागू हुआ था, संविधान इसी दिवस.,

और भारत की साख प्रतिष्ठा, बढ़ी जग में !!

( 3 ) चले

संविधान, राह दिखलाए

भारतवासियों में, आशा का दीप जलाए  !

और ले चले विकट स्थिति से उबारते हमें...,

सदैव अंधीयारों से उजियारे की ओर ले चले  !!

( 4 ) राष्ट्रीय

संविधान दिवस मनाते,

करें ज़िक्र, बाबा साहब के योगदान का  !

है भारतीय संविधान, उत्कृष्ट अनुपम उदाहरण...,

और वैश्विक स्तर पे इसने, विशेष दर्ज़ा पाया !!

- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान