बाल उपन्यास 'हरियाली की ओर' का हुआ विमोचन

 | 
pic

Vivratidarpn.com - साहित्य मंडल नाथ द्वारा, के तत्वावधान में आयोजित *स्मृति शेष भगवती प्रसाद देवपुरा बाल साहित्य सम्मान समारोह में मुझे तथा सहधर्मिणी मीनू त्रिपाठी को 'बाल साहित्य भूषण सम्मान के लिये चुना जाना एक गौरवमयी अनुभूति रही।

5-6 जनवरी 2025 कोआयोजित दो दिवसीय गरिमामय एवं भव्य कार्यक्रम में सहभागिता के दौरान मंच पर स्थान पाना तथा मूर्धन्य साहित्यकारों केकरकमलों से सम्मान पाना अपने आप में एक उपलब्धि रही। इस दौरान वरिष्ठ बाल साहित्यकारों से व्यक्तिगत तौर पर भेंट होना यादगार रहा।

इसी आयोजन में मीनू त्रिपाठी के सद्य प्रकाशित बाल उपन्यास 'हरियाली की ओर' का विमोचन वरिष्ठ बाल साहित्यकारों के हाथों विश्वप्रभु श्रीनाथ की नगरी में होना भी एक सुयोग रहा। कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ आपके अवलोकन हेतु संलग्न हैं।

- कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा, उत्तर प्रदेश