रिश्वत का बाजार- हरी राम यादव

 | 
pic

सबसे बड़ा है देश में ,

     'हरी' रिश्वत का बाजार ।

गांव, गली और नगर,

     सबमें फैला है व्यापार।

सबमें फैला है व्यापार,

     अधिभार से त्रस्त लोग।

विकसित करो कोई टीका

      जिससे खत्म हो यह रोग।

टीका विकास में देर लगे,

      तो चले विरुद्ध आपरेशन ।

कड़े कदम उठाइए सरकार,

      बनना होगा टी एन शेषन ।।

- हरी राम यादव, अयोध्या , उत्तर प्रदेश