अर्चना द्विवेदी 'गुदालू' जबलपुर को मिला हिंदी सेवी सम्मान

 | 
pic

Vivratidarpan.com जबलपुर - जानकी रमण महाविद्यालय में कवयित्री अर्चना द्विवेदी 'गुदालू' जबलपुर को प्रबुद्ध कवि आदरणीय श्री संगम त्रिपाठी जी द्वारा स्थापित संस्था "प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा" द्वारा चलाए जा रहे हिंदी हितार्थ राष्ट्रव्यापी अभियान हिंदी महाकुंभ का सम्मान मिला,

साथ ही सशक्त हस्ताक्षर संस्था की काव्यगोष्ठी में काव्यपाठ का भी सुअवसर मिला गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी के प्रति आभार।

अर्चना द्विवेदी 'गुदालू' ने कहा कि हिंदी से मेरा प्रेम,,,, मुझे सम्मान के द्वार तक पहुंचा दिया,

विद्यालय से मेरा प्रेम,,,,,मुझे महाविद्यालय में कलम और सम्मान दिला रहा है,अभिभूत हूँ,,,,अविस्मरणीय आह्लादित क्षण!!