लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक शशि कुमार सिंह पर लगे रिश्वत का आरोप

 | 
pic

Vivratidarpan.com सरायरंजन / समस्तीपुर - समस्तीपुर जिले के सरायरंजन अंचल के मेयारी पंचायत के रामचन्द्रपुर ग्राम,वार्ड संख्या- 03 के वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष चंदन कुमार पासवान ने लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक शशि कुमार सिंह एवं उनके अन्य साथियों के खिलाफ दिनांक- 11/12/2024 (गुरुवार) को शौचालय की राशि भुगतान कराने के नाम पर 2000 (दो हज़ार रुपए) रिश्वत के रूप में मांग किया गया। विरोधाभास में उनके साथ आरोपियों ने अभद्रतापूर्ण व अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग किया। साथ ही अपने कार्यालय से चुपचाप चले जाने की कड़े व ऊँचे शब्दों में हिदायतें दी। उक्त 14 अभ्यर्थियों का आवेदन भी अपने कार्यालय से गायब कर दिया गया। इसकी सूचना व शिकायतें लिखित आवेदन पत्र के रूप से जिले के अनुमंडलाधिकारी, जिलाधिकारी एवं सरायरंजन के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के कार्यालयों में दी गई। पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं एवं उक्त आरोपियों पर रिश्वत के आरोप में कानूनी कार्रवाई करने की अपील भी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों पर फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। (प्रकाश कुमार राय- जिला ब्यूरो प्रमुख-समस्तीपुर, बिहार)